धरमजयगढ़ में विकासखण्ड शाला प्रवेशोत्सव में मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन 6 जुलाई को मंगल भवन धरमजयगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया विधायक धरमजयगढ़ , विशिष्ट अतिथि पुनीत राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत धरमजयगढ़,
रमेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरमजयगढ़, टार्जन भारती उपाध्यक्ष नगर पंचायत धरमजयगढ़ व मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव ,संजय गुप्ता, रामनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य, वीणा विश्वास जनपद पंचायत सदस्य, महेश चैनानी, विजय अग्रवाल, जगन्नाथ यादव, भरत लाल साहू, हरिचरण अग्रवाल, मुकेश हलधर, धनेश्वर भट्ट, वीणा विश्वास, जगमीत सिंह कोमल, गोविंद महंत, शशि पटेल, शिशुपाल गुप्ता, नंदलाल प्रजापति, मोती बेहरा, अनिल पांडेय, राजेश बेहरा, नवल राठिया, विकास केशरवानी, भारत साव, नटवर अग्रवाल, सुभाष मंडल, राशि बाई, एमएल मेहर रहे।
सर्वप्रथम आंगतुकों का स्वागत करमा नृत्य द्वारा किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की तत्पश्चात डिगेश पटेल अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़, एसआर टण्डन जनपद पंचायत सीईओ.धरमजयगढ़, आरएस सारथी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ एवं बी.के. डहरिया तहसीलदार धरमजयगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। विशिष्ट अतिथियों को पुष्प माला से व अतिथियों को बैच लगाकर संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा स्वागत किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएस सारथी द्वारा शाला प्रवेश उत्सव एवं विकासखंड की शैक्षणिक उपलब्धि का प्रतिवेदन वाचन किया गया। जिसमें बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश,मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति सरस्वती साइकिल योजना का लाभ बच्चों को मिलना बताया गया।
प्रतिवेदन पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया विधायक धरमजयगढ़ ने मनुष्य जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को अंधे व्यक्ति के जीवन में प्रकाश पुंज की संज्ञा दी। उन्होंने विधायक एवं सांसद मद से बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु क्षेत्र में सहायता हेतु आश्वासन भी दिया। मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया सांसद लोकसभा रायगढ़ ने बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप जीवन में आगे बढ़ाने एवं उन्नति करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा केइशासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को बच्चों तक शत-प्रतिशत पहुंचे। पालकों से उन्होंने निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहे। उन्हें विद्यालय के सुखद वातावरण में भेजने हेतु प्रेरित करें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। सांसद, विधायक, विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से नव प्रवेशी बच्चों को तिलक चंदन एवं फूल माला से स्वागत व मिठाई, चॉकलेट खिलाकर कर आशीर्वाद स्वरुप निःशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश वह सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया। दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर साउंड सिस्टम ,मोबाइल हियरिंग किट का वितरण किया गया।
गत वर्ष के 10 वीं व 12 वीं प्रतिभावान बच्चों को सांसद व विधायक ने पुष्प गुच्छ एवं शील्ड प्रदान किया। एसडीएम डिगेश पटेल व आरएस सारथी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा शाला प्रवेश उत्सव स्मृति चिन्ह सांसद महोदय व विधायक को भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजक आर.एस. सारथी विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ नेआभार प्रकट कर किया। कार्यक्रम में ए.के. पैंकरा प्राचार्य डाइट धरमजयगढ़, हकीम उल्लाह खान प्राचार्य सेजस, संकुल प्राचार्य एवं नव प्रवेशी बच्चे व उनके शिक्षक पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक विकासखंड धरमजयगढ़ व विशिष्ट सहयोग आर .पी.यादव लेखापाल बी.आर.सी धरमजयगढ़ का रहा।