Home रायगढ़ न्यूज संबलपुरी मंडल के कार्यक्रमों के राधेश्याम राठिया बने साक्षी

संबलपुरी मंडल के कार्यक्रमों के राधेश्याम राठिया बने साक्षी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 20 मई को संबलपुरी मंडल के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात ग्राम पंचायत बरलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ हुई। बरलिया में राधेश्याम राठिया ने कार्यकर्ताओ से भेंटकर उनका कुशलक्षेप जाना।

        वहीं रायगढ़ ब्लाक के चक्रधरपुर में आयोजित अष्टप्रहरी रामनाम यज्ञ में शामिल होकर राधेश्याम ने श्रीहरि कीतर्न का जाप कर अंचल में खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करते हुए माथा टेकते हुए आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इन कार्यक्रमों में राधेश्याम राठिया के साथ मंडल अध्यक्ष रामश्याम डनसेना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल, हेमंत डनसेना, महेश भोय की विशेष उपस्थिति रही।

देलारी के यज्ञ में हुए शामिल
ग्राम पंचायत देलारी के लक्ष्मणधाम पहुंचकर राधेश्याम यज्ञ में शामिल होते हुए वहां आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण भी किया। इस दौरान सरपंच पति नेत्रानंद पटेल, पीलादाऊ सिदार, राजेन्द्र सिदार, नवीन गुप्ता, हेमंत प्रधान, बबलू उरांव सहित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

You may also like