सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के संवेदनशील पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में सघन पौधरोपण करते हुए उसे संरक्षित करने का संकल्प भी लिया।
पौधरोपण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि जमीन में रोपे गए पौधे भविष्य में फल और छांव दोनों प्रदान करें, साथ ही किए जा रहे पौधरोपण की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कार्यालय कर्मचारियों के द्वारा ली गई। पर्यावरण दिवस को यादगार बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने नीम, आंवला, पीपल, कदम्ब और बरगद के साथ ही साथ अन्य पौधों का भी रोपण किया।
पौधरोपण के दौरान संवेदनशील पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा कि एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रों के समान है। प्रकृति को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए सघन पौधेरोपण की आवश्यकता है। भारत के हर लोग अगर अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करते हैं तो हम पर्यावरण प्रदूर्षण से बच सकते हैं।
पौधरोपण के इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी कमलेश चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा, राजेश साहू के साथ अन्य कर्मचारियों ने भी पौधे लगाते हुए पर्यावरण प्रेमी होने का परिचय दिया।