Home रायगढ़ न्यूज जनता बिजली गुल से हलाकान, टैरिफ दर में वृद्धि भी अनुचित और विधायक को उत्सव से ही फुर्सत नहीं – अनिल

जनता बिजली गुल से हलाकान, टैरिफ दर में वृद्धि भी अनुचित और विधायक को उत्सव से ही फुर्सत नहीं – अनिल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गर्मियों में जहाँ अघोषित विद्युत कटौती से रायगढ़वासी परेशानी झेल रहे थे, तब भी कांग्रेस ने विभाग को चेताया था कि विद्युत प्रदाय निर्बाध रूप से हो। वहीं जो विद्युत मेंटेनेंस के कार्य वर्षा पूर्व सही तरीके से हो जाने चाहिए थे ताकि आंधी-तूफान में निर्बाध रूप से लोगों को बिजली मिल सके वह नहीं हो पाए। इस वजह से ही नवतपा के दिनों में हवा-पानी के कारण घंटों घण्टों तक बिजली कट होने से जल प्रदाय अनियमित व पूर्णतः बाधित रहने से नागरिकों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।

              अनिल शुक्ला ने बताया कि अब तक रिकार्ड विद्युत कटौती इस वर्ष में हुई है जो कई मोहल्लों में 30 घण्टे या उससे भी अधिक तक हुई। इतने लंबे समय तक बिजली का गुल होना भी अपने आप में बिजली विभाग की असफलता का कीर्तिमान है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और विद्युत विभाग यह कहकर भी अपना पल्ला नहीं झाड़ सकता कि पेड़-खम्भे गिरे, तार टूटी आदि क्योंकि कमजोर मेंटेनेंस ही इसकी वजह है जो वर्षा पूर्व हर हाल में दुरुस्त हो जाता तो ये नौबत ही नहीं आती। इस अव्यवस्था से रायगढ वासी जहां परेशानी झेल रहे हैं। वहीं ऐसा लगता है कि स्थानीय विधायक को जन कल्याण से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस ने गरमी के मौसम में भी इस अघोषित कटौती पर आवाज उठाई थी। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत विभाग को बकायदा चेतावनी भरा ज्ञापन भी दिया था तब भी स्थानीय विधायक रायगढ़ की जनता के लिए गंभीर नहीं हुए न ही इस अघोषित कटौती पर कोई बयान जारी किया। जबकि कांग्रेस ने शहर वासियों के हितों की रक्षा करने के लिए अपना विपक्ष धर्म पूरी ताकत व मजबूती के साथ निभाया। पूरी गर्मी के मौसम में अघोषित विद्युत कटौती पर स्थानीय विधायक मौन रहे।

            अनिल शुक्ला ने कहा कि बिजली गुल की समस्या से शहर के लोग नवतपा के समय में ज्यादा परेशान हुए है क्योंकि हवा पेड़ के गिरने से बिजली सप्लाई में बाधा आई, तब भी स्थानीय विधायक जनता को इस भीषण गर्मी में परेशानी भरा छोड़कर जन्मोत्सव का जश्न मनाने में मशगूल देखे गए। ऐसे स्थानीय मुद्दे जिनका जनप्रतिनिधि होने के कारण विधायक का सीधा सरोकार है उनकी अनदेखी होती हो, तब यह विषय चिंतनीय एवम निंदनीय दोनों होते है। बड़ी-बड़ी बात करने वाली बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में बैठते ही प्रदेश की जनता को महंगी बिजली प्रदाय कर अपने चाल चरित्र और चेहरे से लोगों रु-ब-रु करा दिया है। बिजली की नई टेरिफ दरों में 20 पैसा प्रति यूनिट का बढ़ाया जाना लोगों के साथ बड़े धोखे और अन्याय से कम नहीं है।

      कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जहां कांग्रेस ने 400 यूनिट बिजली बिल हाफ किया था जसका लाभ सर्वहारा वर्ग को मिलता था आज बिल का टैरिफ रेट 20 पैसे बढ़ने से 409 यूनिट हाफ के हिसाब से गणना हो तो करीब 50 पैसे की वृद्धि प्रति यूनिट की दर में वृद्धि देखी जाएगी, जिसका बहुत ज्यादा असर सीधे सीधे लोगों की जेबों पर पड़ेगा जिस निर्णय का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है और इस निर्णय को वापस लेने की मांग करती है।

You may also like