Home रायगढ़ न्यूज नियम विरुद्ध युक्तियुक्तकरण का विरोध निर्णय वापस नहीं हुआ तो होगा आंदोलन – लैलून

नियम विरुद्ध युक्तियुक्तकरण का विरोध निर्णय वापस नहीं हुआ तो होगा आंदोलन – लैलून

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल विभाग द्वारा अतिशेष शिक्षकों को लेकर युक्तियुक्तकरण हेतु जो निर्देश जारी किए गए हैं, इस पर लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने प्रेस को बताया कि छग शासन डीपीआई ने युक्तियुक्तकरण का जो आदेश किया, वह पूर्णतः आधारहीन है, साथ ही तत्कालीन रमन सरकार ने 15 साल शिक्षकों का शोषण किया

      

उसी तर्ज पर साय सरकार अतिशेष युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षकों को परेशान करने बिना राजपत्र में प्रकाशन किए अतिशे स्कूल समायोजन बंद करने का तुगलकी फरमान करी किया गया है सका छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ विरोध करता है

                                    लैलून ने आगे कहा कि प्राथमिक कक्षाएं ही शिक्षा की रीढ़ हैं। इस जारी सेटअप से प्राथमिक शिक्षा को ही कमजोर किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। 60 दर्ज संख्या वाले पांच कक्षाओं को 2 शिक्षक (एक प्रधान पाठक एवं एक सहायक शिक्षक) कैसे संभालेंगे ये प्रश्न का विषय है। जबकि शासन के विभिन्न योजनाएं हैं।

You may also like