Home रायगढ़ न्यूज सर्वहारा वर्ग के युवा भाजपा नेता अभिलाष कछवाहा ने ‘महापौर’ के लिए ठोंका दावा

सर्वहारा वर्ग के युवा भाजपा नेता अभिलाष कछवाहा ने ‘महापौर’ के लिए ठोंका दावा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर निगम रायगढ़ के “मेयर” की कुर्सी को लेकर सियासी घमासान अब तेज होने लगा है। भाजपा से युवा चेहरों में साफ छवि और हर वर्ग में पकड़न रखने वाले अभिलाष कछवाहा ने भी महापौर पद के लिए प्रबल दावेदारी कर अपनी ताकत लगा दी है। अभिलाष के पास युवा फौज हैं, इसलिए उनका दावा है कि भाजपा उन पर दांव खेलेगी तो निगम में भगवा ध्वज जरूर लहराएगा।

                  शहर के इंदिरा नगर में रहने वाले अभिलाष कछवाहा भले ही कम उम्र के हैं, मगर जनसेवा के क्षेत्र में वे माहिर खिलाड़ी हैं। समाजसेवी पिता दिवंगत कृष्ण कुमार कछवाहा की विरासत को आगे बढ़ाने वाले अभिलाष की अभिलाषा इस मर्तबे नगर निगम में ऊंची राजनीति करने की है। यही वजह है कि वे अपने अनुभव और यूथ टीम के बलबूते भाजपा से महापौर पद के लिए टिकट की पुरजोर वकालत कर रहे हैं। चूंकि, गुटीय राजनीति से दूर रहते हुए भी भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित चेहरों में अभिलाष का नाम शुमार हैं, ऐसे में वे अबकी बार एड़ी-चोटी एक भी कर रहे हैं।

        2013 से सक्रिय राजनीति प्रारम्भ करने वाले अभिलाष उसी वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद रायगढ़ शहर के सैकड़ों युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया। 2014 लोकसभा चुनाव में अपने युवा साथियों के साथ सक्रिय रहते हुए पार्टी हित में कार्य कर प्रत्याशी को विजयी बनाने में योगदान दिया। 2016 में सारंगढ़ नगरी निकाय उपचुनाव में, चूंकि वहां अनुसूचित जाति वर्ग की संख्या बाहुल्य है इसलिए विशेष तौर पर पार्टी द्वारा दिए गए विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए 20 दिनों तक वहां प्रवास कर प्रत्याशी को विजयी बनाने में योगदान दिया। 2017 में भाजयुमो नगर मंडल कार्यसमिति सदस्य रहे। फिर, 2020 से भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर भाजपा के हर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के साथ कार्य किया। वहीं
2023 विधानसभा चुनाव में शक्ति केन्द्र संयोजक रहे, जिसमें उनके शक्तिकेंद्र में सबसे ज्यादा मतों से जीत हुई। 2024 लोकसभा चुनाव में साथियों के साथ सक्रिय रहते हुए पार्टी हित में कार्य कर प्रत्याशी को विजयी बनाने में योगदान दिया। वर्तमान में अभिलाष भाजयुमो रायगढ़ नगर उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

     यही नहीं, जिले के सबसे बड़े सब्जी मंडी संजय कॉम्प्लेक्स के सचिव होने के नाते वहां के व्यापारी एवं सब्जी विक्रेताओं के हित में अभिलाष निरंतर कार्य करते हुए उनके हर सुख-दुख में उनके साथ संघर्ष कर उनकी समस्याओं का समाधान करने में प्रयासरत हैं।
छग चेम्बर ऑफ कार्मस रायगढ़ इकाई के महामंत्री होने के नाते शहर के सभी वर्ग के व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य करने में भी अभिलाष सक्रिय हैं तो सदस्य, कंफिडेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के सदस्य और
जिला कछवाहा खटीक समाज रायगढ़ के प्रमुख भी हैं। यही वजह हैं कि अभिलाष भाजपा से महापौर पर की टिकट की मांग कर रहे हैं।

You may also like