35
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर रायगढ़ में 9 जून भव्य शोभायात्रा निकलेगी। वहीं, महाराणा प्रताप युवा संघ अपने इस शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए पूरी ऊर्जा झोंक चुके हैं।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती इस साल भी यादगार रहेगी। 9 जून की शाम 4 बजे महाराणा युवा संघ द्वारा शहर के रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा का श्रीगणेश होगा, जो प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगी।
शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए महाराणा प्रताप युवा संघ के साथ समाज के बच्चे और महिलाएं से लेकर बुजुर्ग वर्ग तक युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं।