रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा बीते 14 सितंबर को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन साहू भवन सारंगढ़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, सेवानिवृत्त प्राचार्य और सलाहकार डॉ. प्रमोद आदित्य, महासचिव डॉ. बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में बहुआयामी प्रतिभा की धनी डॉ. मनीषा त्रिपाठी (प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़) को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें बुके, प्रशस्ति -पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया।
इसके पूर्व 8 सितम्बर को विधायक उमेश नंदकुमार पटेल और श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ के निगम ऑडिटोरियम में महापौर जानकी काटजू द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह में भी डॉ. मनीषा शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित हो चुकी हैं।
डॉ. मनीषा त्रिपाठी की इस गर्वीली उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य चांदमारी श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, पूर्व संकुल प्राचार्य श्रीमती अमिता मिश्रा, वरिष्ठ व्याख्याता हाईस्कूल चांदमारी श्रीमती अर्चना स्वर्णकार,वरिष्ठ व्याख्याता हाईस्कूल रामभांठा नागेन्द्र आचार्य , प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, शाला प्रबंधन समिति, विभिन्न संघ एवं संगठनों, सहपाठियों एवं इष्ट मित्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित की हैं।