Home रायगढ़ न्यूज रेलवे मजदूर कांग्रेस का दिसंबर में होगा चुनाव, महामंत्री ने ली बैठक

रेलवे मजदूर कांग्रेस का दिसंबर में होगा चुनाव, महामंत्री ने ली बैठक

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। इस वर्ष दिसंबर माह में रेलवे मजदूर कांग्रेस का चुनाव होने वाला है। इसको लेकर संघ के पदाधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में संघ के महामंत्री पितांबर लक्ष्मीनारायण बुधवार को दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से रायगढ़ पहुंचे और बैठक ली।

    बुधवार को रेलवे मजदूर कांग्रेस की रायगढ़ शाखा ने चुनाव से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को बताया गया कि 4, 5 और 6 दिसंबर को संघ का चुनाव होना है। इसकी तैयारियों को लेकर बैठक में कर्मचारियों से चर्चा करने के साथ ही साथ देने की अपील भी की गई। बैठक में संघ द्वारा किए गए कार्यों से भी कर्मचारियों को अवगत कराया गया।

                   दरअसल, बैठक का मूल उद्देश्य कर्मचारियों को एकजुट करना था ताकि चुनाव में रणनीति बनाकर काम किया जा सके। इस दौरान मंडल संयोजक बिलासपुर जोन बी. कृष्ण कुमार, मंडल सयोजक नागपुर इंदर झमई, आरके यादव सहायक महामंत्री, शेर खान सहायक महामंत्री और संजय श्रीवास्तव शाखा सचिव रायगढ़ सहित काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद थे। मंच संचालन शाहनवाज खान ने किया।

You may also like