Home रायगढ़ न्यूज संस्कार की होनहार छात्रा प्रांजल का एमबीबीएस के लिए चयन

संस्कार की होनहार छात्रा प्रांजल का एमबीबीएस के लिए चयन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा रही प्रांजल बेहरा का नीट एग्जाम में चयन होकर एमबीबीएस के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज एलॉट हुआ है।

       संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पांगसुआ निवासी वेदानंद आर्य एवं श्रीमती बिलास बेहरा की सुपुत्री प्रांजल बेहरा प्रारंभ से ही मेघावी छात्रा रही। प्रांजल हॉस्टल में रहकर अध्ययन कर रही थीं, उसी समय लगा था कि वह अपने एमबीबीएस के सपने को साकार कर माता-पिता का नाम रौशन करेंगी। ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा में लगातार सफल होकर अपना परचम लहरा रहे हैं। प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि 25 से अधिक विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित होकर संस्कार पब्लिक स्कूल एवं अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर रहे हैं।

कैरियर बनाने का जज्बा बदला जुनून में
मेरी बेटी का गणित विषय बेहतर था। लेकिन, जब वह संस्कार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में एडमिशन ली उसके बाद वहां के शानदार टीचर्स, पढ़ाई के माहौल के कारण डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित हुई। विशेष कर संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के मोटिवेशन से बहुत प्रभावित हुई और कैरियर बनाने का जज्बा जूनून में बदल गया। रामचन्द्र शर्मा एवं संस्कार स्कूल के सभी स्टॉफ को कोटि-कोटि धन्यवाद।

You may also like