रायगढ़ के मधुबन पारा के आवासियों को दिवाली का तोहफा
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर की पुरानी बस्ती स्थित मधुबन पारा वार्ड नंबर 9 में तत्कालीन विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में विधायक मद से उरांव सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात सामुदायिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि प्रकाश नायक (पूर्व विधायक, रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र), विशिष्ट अतिथि श्रीमती जानकी अमृत काटजू (महापौर रायगढ़ नगर निगम) श्रीमती रंजन कमल पटेल पार्षद वार्ड नंबर 9, रामकुमार भगत, शाखा यादव, श्रीमती रुक्मणी साहू ,श्रीमती मेहरुनिशा की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
भगवान बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरूआत हुआ। इसके पश्चात मधुबन निवासियों के तरफ से बेनी प्रसाद उरांव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं, उद्बोधन कार्यक्रम में रामकुमार भगत (अध्यक्ष उरांव समाज रायगढ़) ने पूर्व विधायक और मधुबन पारा निवासियों के बीच मध्यस्थता करते हुए सामुदायिक भवन की पहल की। सामुदायिक निर्माण में भगत ने पार्षद, महापौर और पूर्व विधायक से चर्चा कर भवन के लिए पहल की अहम भूमिका निभाई।
वार्ड नंबर 9 की पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल ने मधुबन के लिए हमेशा तत्पर हर समस्या के समय समाधान के लिए खड़े रहने का आव्हान करते हुए कहा कि मोहल्ला में किसी प्रकार की समस्या होने पर मुझे अवगत करे ताकि मैं आपके सेवा में खड़ी रहूंगी। महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने कहा रायगढ़ में हर समाज वर्ग के लोगों की हित को मध्य नजर रखते हुए हर वार्ड में विकास का कार्य किया गया। उरांव समाज सामुदायिक भवन आज मोहल्ला वासियों के लिए दिवाली के उपलक्ष्य में सदैव के लिए आपको सौंपती हूं। यह आपके लिए एक दिवाली तोहफ़ा है।
मुख्य अतिथि प्रकाश नायक ने कहा कि रायगढ़ में कई सामुदायिक भवन विधायक मद से निर्माण किया गया जो समाज के हित के लिए जरूरत के हिसाब से निर्माण किया गया है। यह सामुदायिक भवन रंजना कमल पटेल की कर्मठता और समर्पण भावना के कारण ही संभव हुआ। आप सभी की सेवा और सहयोग के लिए पार्षद, महापौर और हमारी कांग्रेस सदैव तत्पर रहेगी। सामुदायिक भवन के लिए मोहल्ले वासियों ने अपनी खुशियां जाहिर की और धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।