Home रायगढ़ न्यूज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल प्रभंजय चतुर्वेदी ने प्रस्तुत की भजन एवं गजल गायन की खूबसूरत गायकी

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल प्रभंजय चतुर्वेदी ने प्रस्तुत की भजन एवं गजल गायन की खूबसूरत गायकी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल प्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने चक्रधर समारोह के अवसर पर खूबसूरत गायकी की लकियां प्रस्तुत की।

भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी अनेक सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी की गायकी से पूरा चक्रधर समारोह महक उठा और उपस्थित सभी लोग झूमने को मजबूर हो गए। उनकी गजलों की जीवंत प्रस्तुति से लोग भावविभोर होकर संगीत के अतीत में स्वयं को भी पहुंचाकर दिल को छू जाने वाली अनुभूति तक पहुंचे और उनकी गजलों से सभी लोगो का दिल भी मुस्कुरा उठा।

                          उनके द्वारा तुम्हारे शहर का मौसम सुहाना लगे, दौलत ले लो शोहरत ले लो जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। श्री चतुर्वेदी के भजन विभिन्न चैनलों के माध्यम से भी प्रस्तुत होते हैं। श्री चतुर्वेदी इंडोनेशिया, मस्कट, थाईलैंड जैसे देशों में भी अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं

You may also like