रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जेसीआई नोबेल रायपुर के द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में टैलेंट राउंड, ट्रेडिशनल राउंड और फाइनल रैंप वॉक के साथ “एंबेसडर ऑफ एंपावरमेंट” का खिताब भी अपने नाम किया।
पूनम श्रीवास्तव एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर और सोशल वर्कर हैं। इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल में एम टेक के बाद अभी वो पीएचडी स्कॉलर भी हैं। पूनम बच्चों के निःशुल्क वर्कशाप “लिटिल लाइब्रेरी” आयोजित करती हैं। इसमें वो बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रखकर रीडिंग हैबिट डेवलप कराती हैं। फाइनल राउंड में जजेस ने पूनम श्रीवास्तव के समाज में बदलाव लाने के प्रयास को खूब सराहा। पूनम जेएसपीएल प्लांट में कार्यरत सलिल श्रीवास्तव की पत्नी हैं।
पूनम एक गृहणी होने के बाद भी अपने कार्य क्षेत्र में बड़ी मेहनत और लगन के साथ निरंतर आगे बढ़ रही हैं। इसके अलावा वे समाज के अन्य लोगों को भी इस क्षेत्र में आगे लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। रायपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अपनी ब्यूटी कला का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जो सार्थक भूमिका निभाई है, उसे सभी ने सराहा और जीत अपने ताज अपने नाम किया। इससे उनके परिजनों और समाज के लोगों में हर्ष का माहौल है।

