Home छत्तीसगढ़ मटका बाजार पर टूटा पुलिस का कहर : सट्टा रैकेट के सरगना समेत 8 सदस्य धराए

मटका बाजार पर टूटा पुलिस का कहर : सट्टा रैकेट के सरगना समेत 8 सदस्य धराए

by SUNIL NAMDEO

लाखों की सट्टा-पट्टी के रिकॉर्ड्स समेत मोबाईल और नगद भी जप्त

रायपुर (सृजन न्यूज़)। जीपीएम पुलिस ने मरवाही क्षेत्र के मटका बाजार पर कहर बरपाते हुए बड़ी कार्यवाही की है। सट्टा रैकेट के संचालक, एजेंट समेत चार गांव से 8 लोगों को धर दबोचते हुए उनके कब्जे से नंबरी सट्टा, लाखों की सट्टा-पट्टी के रिकॉर्ड्स समेत मोबाईल और नगद भी जप्त किया। यही नहीं, गिरोह के मुखिया से तलाशी में मिले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे ग्रांड एक्सचेंज और थंडर एक्सचेंज में संलिप्तता के साक्ष्य की तहकीकात जारी है। वहीं, गैंग के अन्य गुर्गों की सरगर्मी से तलाश भी हो रही है।

     मरवाही थाना क्षेत्र में कल्याण और गोल्डन नंबरी सट्टा खिलाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाते हुए साइबर सेल जीपीएम और मरवाही पुलिस को पूरे गिरोह पर कार्यवाही के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में 26 सितंबर को एसडीओपी मरवाही और डीएसपी साइबर सेल दीपक मिश्रा के नेतृत्व में 3 टीमें गठित कर सट्टा खाईवालों पर रेड की गई। टीमों ने ग्राम भर्रीडाड, लोहारी और मरवाही के कुल 8 सट्टा खाईवालों को नंबरी सट्टा खिलाने के साक्ष्य के साथ पकड़ा है जिनसे जुड़े लिंक के आधार पर इन सभी सट्टा खिलाने वालों के सरगना मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता और आयुष जायसवाल को भी पकड़ा गया है।

         आरोपी स्नेहिल ने बताया सभी आरोपी गोल्डन और कल्याण सट्टा खिलाने में सक्रिय हैं जिसकी राशि का कलेक्शन साप्ताहिक रूप से ऑनलाइन और कैश से लेकर इनको वह कमीशन देता है। रैकेट संचालक स्नेहिल गुप्ता द्वारा ग्रांड एक्सचेंज और थंडर एक्सचेंज नाम के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर क्रिकेट सट्टा खिलाने के साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं। इस आधार पर इनके मध्यप्रदेश के और अन्य स्थानों के लिंक की जानकारी निकालकर आगे कार्यवाही भी की जा रही है।

सपड़ाए सट्टा खाईवालों के नाम और भूमिका

  1. स्नेहिल गुप्ता पिता सुनील गुप्ता उम्र 23 वर्ष बनिया मोहल्ला मरवाही (मुख्य सरगना) डेली नीड्स की दुकान भी है
  2. आयुष जायसवाल पिता रमेश कुमार जायसवाल, उम्र 22 वर्ष पुरानी बस्ती मरवाही (स्नेहिल का पार्टनर है, हिसाब किताब देखता है )
  3. संतोष राय पिता जवाहर लाल राय उम्र 38 वर्ष ग्राम चिचगोहना मरवाही ( सट्टा खाईवाल एजेंट) बस स्टैंड में पान दुकान
  4. श्रवण प्रसाद गुप्ता पिता स्व जानकी प्रसाद गुप्ता उम्र 47 वर्ष ग्राम लोहारी मरवाही (सट्टा खाईवाल एजेंट)
  5. मो. हासिम अंसारी वल्द मो. वारिस अंसारी उम्र 61 वर्ष मस्जिद मोहल्ला मरवाही (सट्टा खाईवाल एजेंट)
  6. अंकित राय पिता स्व. गणेश प्रसाद राय उम्र 30 वर्ष न्यू बस स्टैंड मरवाही (सट्टा खाईवाल एजेंट)
  7. चुनित राय पिता कोदुराम राय उम्र 37 वर्ष ग्राम भर्रीडाड मरवाही (सट्टा खाईवाल एजेंट)
  8. विजय ताम्रकार पिता स्व. सरवन लाल ताम्रकार उम्र 34 वर्ष पुरानी बस्ती मरवाही (सट्टा खाईवाल एजेंट)

आरोपियों से 8 मोबाइल फोन, व्हाट्सएप पर लाखों की सट्टा के लेन देन के रिकॉर्ड्स और नगद रुपए लगभग 20000 भी मिले हैं। आरोपियों के लगभग 15 खातों और मोबाइल से मिले फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के आधार पर और आरोपियों की धर पकड़ भी जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव, उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक कांतिलाल वानी, एएसआई चंद्रप्रकाश पांडे, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी (साइबर), चौपाल कश्यप(साइबर), रमेश सिंह, अजय सिंह, साइबर सेल से सुरेंद्र विश्वकर्मा, इंद्रपाल आर्मो, हर्ष गहरवार, अजय यादव, दुष्यंत मशराम मुख्य भूमिका में रहे ।

You may also like