43
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आज 25
जुलाई को थाना चक्रधरनगर परिसर की सफाई कर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के साथ थाना चक्रधरनगर के स्टाफ द्वारा
पौधरोपण किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने आम का पौधा तथा थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव ने कटहल का पौधा लगाया। थाने स्टाफ ने औषधीय और छायादार नीम तथा फलदार अमरूद के पौधों का रोपण किया। नगर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में लगाये पौधों की देखरेख करना कहकर निवास स्थान के आसपास भी पौधे लगाने प्रेरित किया।