Home रायगढ़ न्यूज होटल, ढाबे, लाॅज, धर्मशाला में मुसाफिरों की टोह ले रही पुलिस

होटल, ढाबे, लाॅज, धर्मशाला में मुसाफिरों की टोह ले रही पुलिस

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आज शाम सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमों ने होटल, ढाबा, लाज और धर्मशाला चेक कर मुसाफिरों की जानकारी ली गई ।

                 पुलिसकर्मियों ने आगंतुक रजिस्टर चेक कर लोकसभा क्षेत्र के बाहर के रहवासियों को तत्काल क्षेत्र छोड़कर जाने की हिदायत दिया गया तथा संचालकों को चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बाहरी व्यक्तियों को ठहरने नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई है ।

                   लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत जिले में 7 मई को मतदान होना है । शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पुलिस एहतियातन सभी सुरक्षा प्रबंध बिंदुओं पर जांच और कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में आज मुसाफिरों की जांच कार्यवाही की गई ।

You may also like