रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के पुरानी सीमेंट फैक्ट्री के पास जुआरियों की महफ़िल सजने की भनक लगने पर सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जूटमिल में रेड करते हुए बड़े फड़ पर गाज गिराई है। पुलिस ने न केवल जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से 11,800 रुपए भी जब्त किए।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं थाना कोतवाली, जूटमिल, कोतरारोड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर गढ़उमरिया पुराना सीमेंट फैक्ट्री के पास जुआ की सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया।
वहां पुलिस ने 8 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा
।
उनके
फड़ और पास से कुल ₹11,800 तथा 52 पत्ती ताश की गड्डी, एक प्लास्टिक बोरी (बिछाना) की जप्ती की गई है। थाना जूटमिल में जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्यवाही किया गया है। साथ ही आरोपियों के कृत्य पर पृथक से धारा 170 BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
ये जुआरी सपड़ाए
गिरफ्तार जुआरियों में हिमांशु साव पिता सुरेन्द्र साव उम्र 24 साल साकिन मल्दा थाना पुसौर,दीपक कुमार सोनी पिता कमल किशोर सोनी उम्र 36 वर्ष सा. धांगरडीपा रायगढ़, कमल प्रसाद पिता सहमतराम सिदार उम्र 25 वर्ष सा. किरोड़ीमल नगर, कृष्णा मिश्रा पिता सुखदेव मिश्रा उम्र 29 वर्ष सा. विजयपुर थाना चक्रधरनगर, अनिल कुमार सोनी पिता स्व. रघुनाथ सोनी उम्र 48 वर्ष सा. बैकुण्ठपुर रायगढ़, मोह. अंसारी पिता मोह. मुख्तार उम्र 51 वर्ष साकिन दुर्गापारा रायगढ़, अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 38 वर्ष सा. चकधरनगर और मोह. शहजादा पिता मोह. कादिर उम्र 34 वर्ष रायगढ़ शामिल हैं।


