Home रायगढ़ न्यूज साइबर क्राईम में पोलेश्वर ने ली मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री

साइबर क्राईम में पोलेश्वर ने ली मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री

by SUNIL NAMDEO EDITOR


सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से रायपुर कलिंगा विश्वविद्यालय में साइबर क्राईम पर कोसीर गांव के होनहार युवा पोलेश्वर कुमार बनज ने मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री ली।

                                पोलेश्वर ने एलएलबी की डिग्री रायगढ़ से हासिल की। वहीं एलएलएम कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर से प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। पोलेश्वर कोसीर अंचल के पहले युवा हैं, जिन्होंने साइबर क्राईम पर मास्टर ऑफ लॉ की पढ़ाई की।

                          उम्मीद है कि उनकी पढ़ाई का लाभ पूरे अंचल को मिलेगा। बचपन से ही होनहार रहे पोलेश्वर सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके मास्टर ऑफ लॉ को लेकर पूरे अंचल में चर्चा है। उन्होंने अंचल को गौरवान्वित किया है।

You may also like