रोटरी रॉयल ने यादगार ढंग से मनाया स्वतंत्रता दिवस
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष आशीष महामिया, प्रोग्राम चेयरमैन विजय अग्रवाल, एवं संतोष अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में विगत 15 अगस्त को 78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में सदस्यों ने मिलकर विविध कार्यक्रम के साथ यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया।
सदस्यों ने किया ध्वजारोहण
क्लब के सदस्यों ने सुबह शहर के पूंजीपथरा स्थित एनआर स्टील में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किए। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष आशीष महामिया ने समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात एनआर स्टील के संचालक नंदकिशोर अग्रवाल ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया। फिर सदस्यों ने राष्ट्रगान किया। राजधानी से आए कलाकारों ने देश भक्ति गीत गुनगुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। तत्पश्चात क्लब सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां देते हुए लोगों को प्रसाद वितरण किया।
हरियाली बिखरने का लिया प्रण
स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में क्लब के सदस्यों ने परिवार सहित पौधरोपण करते हुए भविष्य में 5 हजार पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। इसकी शुरुआत 160 पौधे लगाते हुए की। क्लब अध्यक्ष रोटे आशीष महमिया ने बताया कि सभी मेंबरों की वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक पेड़ माँ के नाम पर बंजारी धाम में भी पेड़ लगाया जा रहा है।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को यादगार व सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष आशीष महामिया, प्रोग्राम चेयरमैन विजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सचिव अंकित अग्रवाल, डॉ. मनीष बेरीवाल, सुशील रामदास अग्रवाल, ओमप्रकाश मोदी, आशीष अरोरा, संदीप अग्रवाल, दयानंद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पंकज गोयल, अमित गर्ग, अजय जिंदल, राहुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मयंक केडिया, मनीष अग्रवाल, चंचल साहू, गौरव अग्रवाल, जोगेंद्र वर्मा, संदीप नवदुर्गा, शक्ति अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, ज्योति आशीष महामिया, प्रेमलता विजय अग्रवाल, पूनम आशीष अरोरा एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा।