Home रायगढ़ न्यूज ताइक्वांडो टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ताइक्वांडो टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ क्लब में 5 जुलाई से होगा तीन दिवसीय 20वां राज्य स्तरीय मुकाबला

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर में रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन में सब जूनियर कैडेट जूनियर एंड सीनियर जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में पूरे जिले से 60 से 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

            कार्यक्रम में एएसपी सुरेशा चौबे मुख्य अतिथि और समाजसेवी दीपक डोरा ने अतिथि के रुप में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। चैंपियनशिप में पूरे जिले से खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें घरघोड़ा, तराईमाल, कृष्णा पब्लिक स्कूल कोड़ातराई, जिंदल स्कूल एवं रायगढ़ नगर के खिलाड़ी शामिल हैं। महिला और पुरुष वर्ग का अलग-अलग मुकाबला आयोजित किया गया। मुकाबले में जिले के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।

       जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अशोक बट्टीमार और सचिव आरती सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो अभ्यास करने के लिए एक बेहतरीन मार्शल आर्ट है। यह एक ऐसी कला है जो कुछ कठिन परिस्थितियों में काम आ सकती है। बेशक ताइक्वांडो का एक मुख्य उद्देश्य आपको खुद का बचाव करने के विभिन्न तरीके सिखाना है। इसके साथ ही ताइक्वांडो भविष्य में अवसर के द्वार भी खोलता है। जैसे की इसमें मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन आदि का लाभ मिलता है, मान-सम्मान भी प्राप्त होता है। हमारे जिले में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी द्वारा कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है। ताइक्वांडो प्रशिक्षण महिलाओ के लिए बहुत आवश्यक है जो विपरीत परिस्थितियों में अपने हौसले को बनाए रखेने के लिए ये काफी  मददगार साबित होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना भी की।

               अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच ऋषि सिंह ने बताया कि यह जिला स्तरीय मुकाबला था। इसके बाद 5 से 7 जुलाई तीन दिवसीय रायगढ क्लब में 20 वाँ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आज युवा ताइक्वांडो में अपनी अच्छी रुचि दिखा रहे हैं। मुकाबले में जीते हुए खिलाड़ियों को एएसपी सुरेश चौबे और अतिथियों ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पहना कर उनका सम्मान किया। जिला ताइक्वांडो संघ ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त कियानगर में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में नगर वासियों को शामिल होकर ताइक्वांडो से होने वाले फायदे एवं जिले के खिलाड़ियों का कौशल देखने का आग्रह किया है।

You may also like