रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के केएमटी कॉलेज यानी किशोरी मोहन त्रिपाठी महिला महाविद्यालय परिसर में हुए बास्केटबॉल प्रेक्टिस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर अतिथियों का खूब दिल जीता।
ओपनिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम के एमआईसी मेम्बर सलीम नियारिया और क्लोजिंग में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के साथ रामदास द्रौपदी फाऊंडेशन की डायरेक्टर लता डोरा, समाज सेविका आशा बेरीवाल और मनीषा वर्मा ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र से नवाजते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। अतिथियों ने युवा खिलाड़ियों के हौसले की तारीफ करते हुए उनको भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने का हौसला आफजाई भी किया।
कार्यक्रम में विशेष योगदान अजय प्रताप सिंह का रहा। मुख्य भूमिका निभाने वाली कोच अंजू जोशी की पूरी टीम में भारती खड़िया, हिमानी, आस्था रजवाड़े, अमिता खड़िया, निकिता मिंज, पूनम भगत, साक्षी महंत, अतुल मिश्रा, राहुल, विकास दास व अन्य रहे। इस प्रेक्टिस टूर्नामेंट में कुल 60 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। इसमें गर्ल्स की 15 और 10 ब्वॉयज की टीमों ने भाग लेते हुए अपना दम दिखाया।