

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 8 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेेंट कैम्प में निजी क्षेत्र में रिक्त विभिन्न 33 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।
रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.जेएसडब्ल्यू, स्टील लिमिटेड, रायगढ़ में टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, कोपा, फिटर एवं वेल्डर तथा मे.तिरूमाला बालाजी अलॉयज प्रा. लि. रायगढ़ में फिटर, इलेक्ट्रिशयन, वेल्डर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल के पद रिक्त हैं। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।

