Home रायगढ़ न्यूज बस से भिड़ी पिकअप, चालक की मौत, साथी गंभीर

बस से भिड़ी पिकअप, चालक की मौत, साथी गंभीर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बीती रात खरसिया थाना क्षेत्र के बोराई नाले के पास यात्री बस और पिकअप भिड़ गई। पिकअप के सामने भाग के परखच्चे उड़ते ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई तो उसके चालक की हालत गंभीर है।

                                          सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप ने बताया कि खरसिया से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम बरगढ़ के बोराई नाले के पास 26 और 27 अप्रैल की रात 1 से 2 बजे के बीच बस तथा सफेद रंग की पिकअप (क्रमांक – सीजी 13 एएच 0224) में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बस से टकराते ही पिकअप का सामने हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होते ही उसका चालक फंस गया।

पिकअप में ही चल बसा ड्रायवर

                          आधी रात को हुई इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त पिकअप के चालक की जान निकल गई, साथ ही उसका साथी इस कदर गंभीर है कि वह बेसुध है। अलसुबह एक्सीडेंट की भनक लगने पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया। वहीं, पिकअप के मृतक चालक और उसके अधमरे साथी को खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है।

मृतक-घायल की नहीं हुई पहचान

चूंकि, जख्मी युवक को होश नहीं आया है इसलिए न ही मृतक और उसकी शिनाख्त हो पाई है व न ही हादसे की पूरी जानकारी। यही वजह है कि शव को मर्च्यूरी रूम में रखवाते हुए पुलिस अब घायल के होश आने की बाट जोह रही है ताकि घटना की असलियत सामने आ सके। फिलहाल, खरसिया पुलिस भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल कर रही है।

You may also like