Home रायगढ़ न्यूज सर्किट हाउस से बाघ तालाब की स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोग परेशान

सर्किट हाउस से बाघ तालाब की स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोग परेशान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की पुरानी बस्ती के लोग इन दिनों दिन ढलते ही परेशान हैं, क्योंकि बाघ तालाब से सर्किट हाउस तक स्ट्रीट लाइट बन्द होने से आएदिन अनहोनी जो हो रही है। यही कारण है कि जागरूक लोग इसे शहर विकास के विपरीत बताते हुए खुद को असुरक्षित भी समझने लगे हैं।

             आग उगलती गर्मी से दिनभर हलाकान होने के बाद जब शाम ढलती है और पुरानी बस्ती के बाशिंदे जब तफरीह के लिए बाघ तालाब होते हुए सर्किट हाउस की तरफ जाते हैं तो बेहद सावधानी बरतते हैं। दरअसल, इस वीआईपी रोड के किनारे खंभे में लगे लाइट्स हफ्तेभर से नहीं जल रहे हैं। ऐसे में लोग न चाहकर भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

              शिक्षाविद अनिल यादव बताते हैं कि चांदनी चौक से राजा पारा तक सबकुछ ठीक ठाक है, लेकिन लोग जब बाघ तालाब से होते हुए चांदमारी की तरफ जाते हैं तो सर्किट हाउस तक स्ट्रीट लाइट्स जनहित में रोशनी देने की बजाए केवल शो पीस बनकर रह गई है। जबकि खर्रा घाट के गार्डन घूमने जाने वालों की संख्या भी कम नहीं है। फिर भी नगर निगम की उदासीनता से स्ट्रीट लाइटों के नहीं जलने से छिटपुट अप्रिय वारदात भी होने लगी है, जो कतई सही नहीं है। लिहाजा, निगम प्रशासन को इसके लिए संजीदा होने की दरकार है।

You may also like