Home रायगढ़ न्यूज सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल में पवन और ज्ञानू ने किया ध्वजारोहण

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल में पवन और ज्ञानू ने किया ध्वजारोहण

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 15 अगस्त को स्वंत्रता दिवस की पावन बेला में सरदार वल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल (आत्मानंद/नगर पालिक स्कूल) में आजादी दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाजपा नेता पवन शर्मा और पूर्व पार्षद ज्ञानू मोदी ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया।

                         नव भवन निर्माण के कारण यह स्कूल वर्तमान में पूर्व नवीन कन्या शाला प्रांगण में लग रही है और स्कूल के नए भवन का कार्य चल रहा है। रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने शिक्षा का स्तर सुधारने और विकास कार्य को बढ़ाने के मकसद से जिले में सभी विद्यालयों में शालेय विकास समिति का गठन किया है जो समय-समय पर स्कूल के कार्यों का समीक्षा करते रहेंगे ताकि स्कूलों का स्तर सुधार सके। इसकी समीक्षा कर समिति के अध्यक्ष उनके अवगत कराते रहेंगे।

             सरदार वल्लभ भाई पटेल हाई स्कूल (आत्मानंद स्कूल/नगर पालिक स्कूल) में तीन पाली में समिति के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। हायर सेकेंडरी के लिए युवा नेता मंजुल दीक्षित, हाई स्कूल के लिए युवा नेता पवन शर्मा और मिडिल स्कूल के लिए पूर्व पार्षद संजय (ज्ञानू) मोदी को अध्यक्ष बनाया गया है।स्वत्रंतता दिवस पर हाई स्कूल के अध्यक्ष पवन शर्मा और मिडिल स्कूल के अध्यक्ष संजय ज्ञानू मोदी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण हुआ।

         वहीं, पिछले वर्ष के 10 वीं एवम 12 वीं के मेधावी छात्रों का स्कूल फैकल्टी व स्कूल की पूर्व प्राचार्य श्रीमती कल्याणी मुखर्जी की तरफ से सम्मान हुआ। स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राधेश्याम श्रीवास्तव, प्राचार्य श्री मेहर, पूर्व प्रभारी प्राचार्य नायक, सहायक निरीक्षक इगेश्वर यादव, सौरभ चौधरी तथा अजय शर्मा सहित शिक्षक स्टाफ मौजूद रहे।

You may also like