Home रायगढ़ न्यूज पटवा-नामदेव समाज ने 5 हजार से अधिक कृष्ण भक्तों को वितरित किया खिचड़ी प्रसाद

पटवा-नामदेव समाज ने 5 हजार से अधिक कृष्ण भक्तों को वितरित किया खिचड़ी प्रसाद

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सामाजिक सरोकार में अग्रणी पटवा-नामदेव समाज ने भी जन्माष्टमी पर्व में श्याम भक्तों की निःस्वार्थ सेवा के लिए अपना हाथ बढ़ाया। समाज प्रमुखों के साथ मां मंगला महिला मंडल की सदस्यों ने जन्माष्टमी मेले में शिविर लगाकर 5 हजार से अधिक श्याम भक्तों को सात्विक खिचड़ी वितरित करते हुए अपना कर्त्तव्य निभाया।

        कला और संस्कार धानी नगरी रायगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का समृद्धशाली इतिहास है। इस धार्मिक अवसर पर न केवल रायगढ़, बल्कि ओड़िशा, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड सहित अन्य कई राज्यों से लोग यहां आकर जन्माष्टमी मेले की अलौकिक छटा के साक्षी बनते हैं। यही वजह है कि आगन्तुकों के खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संगठन के लोग निःशुल्क शिविर लगाकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हैं। इसी क्रम में पटवा-नामदेव समाज ने भी श्याम भक्तों के लिए शिविर लगाते हुए उन्हें भरपेट खिचड़ी खिलाया।

                                पटवा-नामदेव समाज के पदाधिकारियों के साथ लेडी विंग यानी मां मंगला महिला मंडल ने रामनिवास टाकीज चौक में जन्माष्टमी के दूसरे रोज यानी नवमीं तिथि पर निःशुल्क शिविर लगाते हुए राहगीरों को ससम्मान खिचड़ी वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। एक अनुमान के अनुसार पटवा-नामदेव समाज ने 5 हजार से अधिक कृष्ण भक्तों को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी वितरित किया। इस आयोजन में पटवा-नामदेव समाज के सभी वर्ग का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

You may also like