Home रायगढ़ न्यूज पटवा-नामदेव समाज ने यादगार मनाई नामदेव जयंती

पटवा-नामदेव समाज ने यादगार मनाई नामदेव जयंती

by SUNIL NAMDEO EDITOR

मुख्तियार बाड़ा में हुई विशेष पूजा, संत शिरोमणि के पदचिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पटवा-नामदेव समाज ने अपने आराध्य संत नामदेव की यादगार जयंती मनाई। शहर की पुरानी बस्ती स्थित मुख्तियार बाड़ा में समाज के सक्रिय सदस्यों ने विशेष पूजा कर संत शिरोमणि के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।

               चांदनी चौक स्थित मुख्तियार बाड़ा में पटवा-नामदेव समाज ने सादगी, लेकिन गरिमामय वातावरण में संत शिरोमणि नामदेव की तस्वीर की विधिवत पूजा-अर्चना कर अपनी आस्था का परिचय दिया। समाज प्रमुखों ने महाआरती करते हुए एक दूजे को नामदेव जयंती की बधाई दी। पटवा-नामदेव समाज से संबद्ध मां मंगला महिला मंच की सदस्यों ने कीर्तन-भजन कर सामाजिक एकता की बानगी पेश की।

              नगर पटवा-समाज के अध्यक्ष नवल नामदेव और सचिव प्रभात पटवा की पहल से आयोजित जयंती कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं ने संत शिरोमणि के जीवन प्रसंग को न केवल याद किया, बल्कि नामदेव महाराज के आदर्शों को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चलने का सामूहिक प्रण भी लिया। जयंती कार्यक्रम में रायगढ़ नगर सहित जिलेभर से सामाजिक सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए आगामी वर्ष इसे भव्यता देने का प्रस्ताव भी रखा।

You may also like