Home रायगढ़ न्यूज पंचायत सचिव दयानिधि खड़िया निलंबित

पंचायत सचिव दयानिधि खड़िया निलंबित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम पंचायत लारा के पंचायत सचिव दयानिधि खड़िया को सरकारी काम मे लापरवाही महंगी पड़ी। जिला पंचायत के सीईओ जितेंद यादव ने पंचायत सचिव दयानिधि खड़िया पर निलंबन की गाज गिराते हुए उन्हें सबक सिखाने की कोशिश की है।

      दरअसल, जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत लारा के पंचायत सचिव दयानिधि खडिय़ा को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु मृत/पलायन हितग्राहियों का सत्यापन कार्य समयावधि में नहीं करने, समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने, शासन की योजनान्तर्गत संचालित कार्यों में रूचि नहीं लेने, मुख्यालय से अनुपस्थित रहना, उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण प्रथम दृष्टियां दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर निर्धारित किया गया है।

You may also like