रायगढ़ के वार्ड नंबर 21 में लगने लगे अधिवक्ता संजय दास के चुनावी बैनर
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ की जीवन दायिनी कहे जाने वाली केलो नदी से लगे बेलादुला के सामान्य वार्ड घोषित होने के बाद वहां के युवा अधिवक्ता संजय दास ने प्रबल दावेदारी शुरू कर दी है। वकालत से नाता रखने वाले संजय अपना पक्ष मजबूत करने के लिए न केवल बैठकें करने लगे हैं, बल्कि जनता का समर्थन मिलने से वे चुनावी रणनीति भी तैयार करने लगे हैं। ऐसे में वार्ड नंबर 21 का तापमान ठंड के दिनों भी गर्माने लगा है।
भले ही नगरीय निकाय चुनाव
की तिथि का ऐलान नहीं हुआ है, मगर रायगढ़ के अधिकतर वार्डों में चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। हर चौक-चौराहों पर आम जनों के बीच केवल चुनावी चर्चाएं चल रही हैं तो वहीं उम्मीदवार भी तैयारी में जुट
ने लगे हैं। इसी तारतम्य में बेलादुला वार्ड क्रमांक 21 भी सुर्खियों में है। बता दें कि
क्षेत्रफल और आबादी के लिहाज से बेलादुला बड़ा वार्ड है और यहाँ मतदाताओं की संख्या 3074 है। पिछले दिनों ही वार्ड वासियों में एक बैठक हुई थी
।
इसमें वार्ड के सम्पूर्ण विकास के लिए कर्मठ और सेवाभावी पार्षद चुने जाने पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार दास ने पार्षद पद के लिए दावेदारी करने की बात रखी जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए वार्ड वासियों ने उन्हें तैयारी करने
के लिए कहा था। सामान्य सीट की घोषणा होते ही संजय कुमार दास ने पूरी तैयारी के साथ चुनावी समर में ताल ठोंक दिया है और डोर टू डोर जन सम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद लेना
भी शुरू कर दिया है। महिलाओं और बड़ों के आशीर्वाद के साथ युवाओं का भी उन्हें
जबर्दस्त समर्थन मिल
ने लगा है।
वार्ड वासियों का कहना है कि वकील संजय दास एक शिक्षित, कर्मठ, जुझारू समाज सेवी और निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले प्रत्याशी हैं। 30 वर्षों के बाद बेलादुला में कोई ऐसा प्रत्याशी आया है जो हमारे वार्ड के बारे में और वार्ड के विकास के बारे में अच्छी सोच लेकर आया है। इधर
, संजय कुमार दास ने भी वार्ड के हित और विकास को लेकर बहुत सारे मुद्दों के साथ अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत किया है जोकि आने वाले समय में शहर के पूरे 48 वार्डों में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।
बहरहाल, अब देखना यह है कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ से ताल्लुकात रखने वाले संजय दास पर पार्टी मेहरबान होते हुए विश्वास जताएगी या हालात कुछ और होंगे।