Home रायगढ़ न्यूज ओपी की पहल : 2 करोड़ रुपए से होगी मेकाहारा की मरम्मत

ओपी की पहल : 2 करोड़ रुपए से होगी मेकाहारा की मरम्मत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ के भवनों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए स्थानीय विधायक ओपी चौधरी के जरिए वित्त विभाग से 2 करोड़ 7 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि का उपयोग महाविद्यालय के मुख्य भवन, छात्रावास भवन सहित आवासीय भवनों की मरम्मत और मेंटेनेंस के लिए किया जाएगा।

             वित्त विभाग से स्वीकृत इस राशि के तहत महाविद्यालय परिसर के विभिन्न भवनों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इनमें महाविद्यालय भवन, छात्रावास भवन और आवासीय भवनों की नियमित मरम्मत और रखरखाव शामिल हैं।

        इस वित्तीय स्वीकृति से ना केवल भवनों की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि अध्यनरत छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी, साथ साथ चिकित्सीय शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। ‎

You may also like