रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विधायक ओपी चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र स्थित, जिला प्रेस क्लब,भवन हेतु 30 लाख स्वीकृत किए है।
उपरोक्तानुसार निर्माण कार्यों की स्वीकृति विधायक निधि मद से करने हेतु अनुशंसा जिला कलेक्टर को प्रेषित कर दी गई। वहीं, प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा ने विधायक ओपी चौधरी को पत्रकार बिरादरी की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह उम्मीद भी जताई कि खबरनवीसों के हितों के लिए सरकार से भविष्य में भी इसी तरह सरकारी मदद मिलेगी।