

रायगढ़ (सृजनन्यूज़)। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ पुलिस की कार्यवाही बताते हुए एक वीडियो अपने सोशल मंच में साझा किया है। इस वीडियो में अपराधियों को पैदल कान पकड़कर पैदल चलते हुए एक वीडियो है, जिसके दाएं-बांए और पीछे पुलिस चल रही है। अपराधी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पैदल मार्च करते दिख रहे है।
विदित हो कि विगत दिनों एक वीडियो वायरल किया गया था जिसके आदतन अपराधी द्वारा एक व्यक्ति को निर्ममता पूर्वक बेल्ट से मारते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो सोशल मंच वायरल किया गया और पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की उम्मीद जताई। पुलिस प्रशासन ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अविलंब कार्यवाही कर आदतन अपराधियों को पकड़ कर पैदल मार्च कराया गया जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो गए।
पुलिस विभाग की इस तरह की कार्यवाही को प्रशंसनीय बताया। विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी पुलिस कार्यवाही का यह वीडियो अपने सोशल मंच में साझा किया, जिसे आम जनता सराहा है।

