Home राजनीतिक चौहान समाज को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ना लक्ष्य -ओपी चौधरी

चौहान समाज को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ना लक्ष्य -ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़  (सृजन न्यूज)। चौहान समाज का दशकों तक वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। यह समाज उपेक्षित रहा समाज के लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दशकों से कोई प्रयास नहीं हुए लेकिन भाजपा ने इस समाज को राजनैतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सारंगढ़ विधान सभा में चौहान समाज की बहन शिव कुमारी को टिकट दिया। उक्त बाते वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चंद्रपुर में चौहान समाज के समाजिक सम्मेलन के दौरान कही। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी मौजूद थे।

                  मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में मिली बड़ी जीत और मंत्री बनने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में रायगढ़ के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भारी मतों से विजय बनाकर इतिहास रचना है। चौहान समाज के युवाओं को शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता जताते हुए विधायक ओपी ने कहा शिक्षा के जरिए व्यक्ति समाज और राष्ट्र में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। ओपी ने अपने वादे को दोहराते हुए कहा इस समाज के लिए मैं कुछ कर पाया तो खुद को धन्य समझूंगा। चौहान समाज जो कुछ भी मांग रखेगा उसे पूरा करने के लिए सदा तत्पर रहूंगा। अपने व्यस्तम समय से इस बैठक में आने की बात भी ओपी ने कही।

                जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने मोदी का संदेश देते हुए कहा कि रायगढ़ आगमन के दौरान मोदी जी ने कहा था कि समाज की हर बैठक में मोदी जी की ओर से वरिष्ठ लोगों को उनका जोहार पहुंचाया जाए जिसका पालन करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष में समाज के लोगो को मोदी जी के जोहार का संदेश दिया। सम्मलेन के दौरान वरिष्ठ नेताओं ने अपने उद्बोधन में उमेश अग्रवाल के प्रति प्रेम की अभिव्यक्ति देख जिला भाजपा अध्यक्ष अभिभूत हो उठे। उन्होंने कहा इस समाज से मेरा राजनैतिक नही बल्कि भावनात्मक नाता है । समाज के सभी नेता पिछले एक दशक से उनसे मिलते रहे ।भाजपा सत्ता में रही या विपक्ष में वे सदैव समाज की मांगों को तन्मयता से पूरा करते रहे। भाजपा नेता उमेश ने चौहान समाज को एक जुट होकर राजनैतिक रूप से सशक्त होने की जरूरत बताई। उन्होंने समाज को मुख्यधारा में लाने बहुत से प्रयास किए है। सामाजिक सम्मेलन की शुरुवात ओपी चौधरी एवम उमेश अग्रवाल के पुष्प गुच्छ से स्वागत से हुई। चौहान समाज के आधार स्तंभ रोहित कुमार चौहान ने अपने संबोधन में कहा ओपी चौधरी से हमारे समाज को बड़ी उम्मीद है। चौहान समाज को आदिवासी समाज मे शामिल करने की मांग को उन्होंने प्रमुखता से रखा। समाज की ओर से कुछ मांगे भी उन्होंने रखी। उमेश अग्रवाल को उन्होंने समाज का सलाहकार बताया। चौहान समाज के नेता ऊजागर नंद में कहा राजनीति क्षेत्र मे हमारे समाज की भूमिका शून्य रही लेकिन उमेश अग्रवाल ने हमारे समाज की सोई राजनैतिक चेतना को जगाने का काम किया हैं। उमेश अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा वे ऐसे विरले राजनैतिक व्यक्ति है जिन्होंने हमारे समाज से वोट की अपेक्षा नहीं की बल्कि संगठित करने की दिशा में प्रयास किया।संगठन की शक्ति को उन्होंने बताया। उमेश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन से हमे एक जुट होने की प्रेरणा मिली। लंबे समय तक समाज के राजनैतिक रूप से गुलाम रहने की बात स्वीकार करते हुए उजागर नंद ने सारंगढ़ विधान सभा के लिए शिव कुमारी चौहान को टिकट दिलाने हेतु ओपी चौधरी एवम उमेश अग्रवाल के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की। इस चुनाव में उन्होंने जीत नही मिली लेकिन बहुत बड़ी सीख यह मिली कि लक्ष्य हासिल करने के लिए एकजुटता आवश्यक है। इस चुनाव में चौहान समाज ने बड़ा स्वाभाविमान हासिल करने में आशातीत सफलता पाई है। उमेश भाई की सलाह किसी दल से नही बल्कि दिल से प्रेरित रहती है। समाज उमेश अग्रवाल के सराहनीय योगदान को कभी विस्मृत नही कर सकता। वैचारिक रूप से एक होने के लिए आज इस सम्मेलन की आवश्कता हुई है।सरिया में 2018 से निर्मित शासकीय कन्या छात्रावास को सार्वजनिक उपयोग हेतु लोकार्पित किए जाने की मांग रखते हुए कहा इससे पहले यह भवन खंडहर हो जाए इसे सार्वजनिक उपयोग हेतु लोकार्पित किया जाए। चौहान समाज को पिछड़ा बताते हुए कहा राशन कार्ड के अलावा समाज के पास कोई सुविधा नही है। युवाओं हेतु रोजगार हेतु सार्थक पहल की मांग रखी। राधेश्याम राठिया को वोट देने की अपील करते हुए कहा मोदी के नेतृत्व में देश का नव निर्माण संभव है।सारंगढ़ की छाया विधायक शिव कुमारी चौहान ने ओपी चौधरी को बड़ा भाई बताते हुए उमेश अग्रवाल चौहान समाज का मसीहा बताते हुए कहा चौहान समाज के प्रति उमेश भाई के समर्पण की सराहना शब्दो मे व्यक्त नही की जा सकती। लोकसभा प्रत्याशी के रूप में राधेश्याम राठिया को प्रचंड मतों से जीताने की अपील करते हुए कहा मतदान के दिन तीसरे नंबर का बटन दबाए और मोदी जी को जिताए । इस दौरान मंच पर अखिल छत्तीसगढ़ चौहान समाज के संस्थापक रोहित कुमार चौहान, चौहान समाज संरक्षक उजागर नंद, चौहान समाज संरक्षक गुणों मनी, चौहान समाज के सलाहकार राम धन चौहान, सारंगढ़ की छाया विधायक शिव कुमारी चौहान,चौहान समाज के जिला अध्यक्ष रामधार चौहान जनपद सदस्य गणेशी चौहान,जिला उपाध्यक्ष सुभाष चौहान,चौहान समाज सचिव धर्म चौहान,संतोष चौहान मौजूद रहे।

चौहान समाज के दुख को उमेश ने समझा

सम्मेलन में आधा दर्जन नेताओं ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा, हमारे समाज के दुख को सही मायने में उमेश अग्रवाल ने समझा है। समाज के हर सुख-दुख में वे पारिवारिक सदस्य की तरह खड़े रहे हैं। सही मार्गदर्शन देने के लिए हमारा समाज सदा उमेश अग्रवाल का ऋणी रहेगा। चौहान समाज की इस बैठक में उमेश अग्रवाल को सही मायने में असली नायक बताया गया।

You may also like