रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विधानसभा चुनाव में पुरानी बस्ती के बाशिंदों ने जिस तरह स्नेह रूपी रिकॉर्ड वोटों से जीताकर मुझे विधायक बनाया, उसे मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा। विश्वास दिलाता हूं कि पुरानी बस्ती में विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। यह बातें वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शहर के चांदनी चौक में नुक्कड़ सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सर्वप्रथम युवराज हटरी स्थित शनि मन्दिर में मत्था टेंकते हुए महिला समिति से मुलाकात की। यहां नुक्कड़ सभा में लोगों ने ओपी चौधरी का बाजेगाजे के साथ आत्मीय स्वागत करते हुए जमकर स्नेह रस की वर्षा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असल मालिक जनता है। वित्तमंत्री होंने के नाते मुझे हिसाब देना भी जरूरी है। बीजेपी की जब सरकार बनी और सबसे पहले कैबिनेट गठन हुआ तो रुके आवास निर्माण को पूरे करने का संकल्प लिया। भाजपा ने लोगों को दो साल की बोनस राशि दी। डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाया। श्रीराम को टेंट से निकालकर मन्दिर में स्थान भाजपा ने दिलाया।
ओपी चौधरी ने पूर्व पार्षद सुनील थवाईत की मांग पर पुरानी बस्ती में सालभर में 1 करोड़ की बुनियादी कार्य कराने का वायदा करते हुए यह भी कहा कि डिग्री कॉलेज का जीर्णोद्धार कर मॉडल कॉलेज बनाया जाएगा। नालंदा की तर्ज पर यहां 20 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी बनेगा। हार्टिकल्चर कॉलेज के भी निर्माण की घोषणा इस साल बजट में हो चुकी है। महिला थाने की भी सौगात रायगढ़ को मिलेगी। उन्होंने राधेश्याम राठिया को कमल छाप में वोट देकर जिताते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील भी की।
कार्यक्रम में मुकेश जैन, कौशलेष मिश्रा, सुरेश गोयल, विवेक रंजन सिन्हा, पंकज कंकरवाल, अफरोज़ डायमंड, अरुण गुरुजी, विजय मिश्रा, अयूब अली, विकास केडिया, बब्बल पांडेय, शरद शराफ, डिग्रीलाल साहू, अभिलाष कछवाहा, प्रवीण द्विवेदी, आकाश शर्मा, अंकुर गोरख, श्रवण केजरीवाल, आवेश खान, अनिल यादव, शरद पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, मोहन सेठिया, नानकुन निषाद, नरेंद्र ठेठवार, साहिल मनियार, अनिल कटियार, अभय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दक्ष यादव, जिम्मी अग्रवाल, अंकित जाडोन, हैदर खान, ऐश अग्रवाल, अमृत लाल सारथी, जुगनू सिंह ठाकुर, आशुतोष अग्रवाल, आकाश मिश्रा, प्रकाश नामदेव, संदीप नामदेव, नवल नामदेव, सुमन थवाईत, मित्तल सागर, विवेक थवाईत, आदित्य नामदेव, साहिल थवाईत सहित शताधिक लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व पार्षद सुनील थवाईत और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता महेंद्र यादव ने किया।