Home रायगढ़ न्यूज हरिराम अग्रवाल को ओपी चौधरी ने दी शोकांजली

हरिराम अग्रवाल को ओपी चौधरी ने दी शोकांजली

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वित्तमंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने श्रद्धांजलि दी है।

        शोकमग्न होने की जानकारी सोशल मंच में साझा करते हुए वित्तमंत्री ओपी ने कहा कि हरिराम अग्रवाल के देहावसान की जानकारी से स्तब्ध हूं। मैं ईश्वर से शोक मग्न परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भाजपा, परिवार जनों के साथ है। मृत आत्मा को परमात्मा के चरणों में स्थान मिले।

You may also like