Home छत्तीसगढ़ विकसित भारत के लिए ओपी बने छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसडर

विकसित भारत के लिए ओपी बने छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेसडर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करते हुए विकसित भारत हेतु उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने भाग लेने और मदद करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ से ओपी चौधरी को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की जानकारी साझा की है।

             वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मंच में जानकारी साझा करते हुए कहा कि मई 2024 में विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में भाग लेने और मदद करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ का योगदान रहा। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी है। मोदी द्वारा विकसित भारत हेतु देश भर से बनाए गए ब्रांड एंबेसडर में ओपी चौधरी का नाम शामिल किया जाना महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमो ऐप के जरिए विकसित भारत की मुहिम 6 माह पहले शुरू की गई थी। इसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल थी। स्वच्छ भारत अभियान के जरिए देशवासियों को विकसित भारत मुहिम से जोड़ना भारत के टॉप फाइव के तीसरे नंबर में छत्तीसगढ़ से ओपी चौधरी का नाम शामिल किया जाना प्रदेश वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

You may also like