Home क्राईम न्यूज मरीज के ऑपरेशन का बहाना कर किसान से हुई 40 हजार की ऑनलाइन ठगी

मरीज के ऑपरेशन का बहाना कर किसान से हुई 40 हजार की ऑनलाइन ठगी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़, 24 मार्च। मरीज के ऑपरेशन का झांसा देकर एक शातिर द्वारा किसान से 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। अजनबी की बातों पर भरोसा कर घर बैठे जमापूंजी गंवाने की यह घटना सारंगढ़ की है। पुलिस ने फांदेबाज के खिलाफ चार सौ बीसी का मुकदमा पंजीबद्ध किया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम करपी में रहने वाले किसान रमेश कुमार पटेल आत्मज चीतराम पटेल (50 वर्ष) के मोबाइल में बीते दिनों एक अजनबी ने फोन करते हुए खुद को शर्मा बताते हुए कहा कि वह जान पहचान है इसलिए मुसीबत में मदद मांग रहा है। कथित शर्मा ने रमेश से कहा कि उसके एक रिश्तेदार मरीज का हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना है, मगर फोनपे नहीं हो पा रहा है। जालसाज ने रमेश को बातों के जाल में फांसते हुए विश्वास में लेकर यह कहा कि वह उसके मोबाइल में कुछ रकम भेज रहा है, जिसे उसे मरीज के खाते में ट्रांसफर करना है।
रमेश ने अपना समझकर मदद के लिए हांमी भरी तो कथित शर्मा ने टेक्स्ट मैसेज मैसेज भेजा। सन्देश को पढ़ने वाले रमेश ने ट्रॉयल के लिए जब पहली बार 1020 रुपए डाला तो वह चला गया। इस तरह रमेश ने कथित शर्मा को कुल 39 हजार 980 रुपए भेजे, मगर बदले में किसान के खाते में 1 रुपए तक नहीं आया। वहीं, जब रकम गंवाने के बाद रमेश ने एक नहीं, बल्कि कई मर्तबे कथित शर्मा को फोन किया तो वह कॉल रिसीव करने के बजाए उसे काट देता रहा।


यही वजह रही कि धोखाधड़ी का एहसास होने पर रमेश ने परिजनों को आपबीती बताई, तब कहीं जाकर खुलासा हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है। ऐसे में रमेश पटेल ने डोंगरीपाली पुलिस से इंसाफ की मांग की। बहरहाल, किसान की शिकायत पर पुलिस भादंवि की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर सायबर सेल की सहायता ले रही है।

You may also like