Home छत्तीसगढ़ नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर तक

नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर तक

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन https://navodaya.gov.in में जाकरऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

                      ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को निर्धारित है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में आमंत्रित है। विद्यार्थी किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं में पढ़ रहा हो। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच का होना चाहिए। अभ्यर्थी यदि कक्षा 3, 4, 5वीं मे से किसी भी कक्षा में शहरी क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत रहता है, तो वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी माना जाएगा।

You may also like