Home राजनीतिक भाजपा को दिया एक वोट राष्ट्र निर्माण में सहभागी होगा – ओपी चौधरी

भाजपा को दिया एक वोट राष्ट्र निर्माण में सहभागी होगा – ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भाजपा के पक्ष में किया गया मतदान राष्ट्र निर्माण में सहभागी होगा और मोदी सरकार, विष्णुदेव साय सरकार,सहित स्वय का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखते हुए रायगढ़ के विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ एवम जूटमिल मंडल में 6 आधा दर्जन नुक्कड़ सभाएं लेने के दौरान कहा रायगढ़ की जनता का एक-एक वोट मुझे हर पल कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। रायगढ़ वासियों के वोट से मुझ जैसे अदने से व्यक्ति को प्रदेश का बड़ा दायित्व दिया गया है, मैं इसका कर्ज आजीवन नही उतार पाऊंगा।

                    

               रायगढ़ नगर मंडल के तहत चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना मध्याह्न 3 बजे बापू नगर के नुक्कड़ सभा में विधायक ओपी ने कहा भाजपा की सरकार बनते ही विष्णुदेव साय सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किए है। रायगढ़ की जनता को आज वे अपना हिसाब देने आए है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार अधिकांश समय तक केंद्र एवम राज्यों में काबिज रही, उनकी उपलब्धियों की तुलना का अध्यन किया जाए तो जनता को भाजपा एवम विपक्ष की सरकारों के कामकाज का फर्क साफ नजर आएगा। विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने गरीबों के आवास की लंबी लड़ाई लड़ी और सरकार आते ही आवास देने का वादा किया था और भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार ने 18लाख गरीबों के आवास के लिए 8369 करोड़ रुपए का प्रावधान कर अपना वादा पूरा किया। बापूनगर के बाद अपरान्ह 4 बजे ओपी की नुक्कड़ सभा केवड़ा बाड़ी बस स्टैड में जमी। वित्त मंत्री ओपी ने कहा मोदी सरकार पिछले दस सालो में सीमा सुरक्षा आंतरिक सुरक्षा वित्त व्यवस्था सहित विकास कार्यों के मामलो में जन आकांक्षाओ पूरी तरह से खरी उतरी है। जनता के दिए गए वोटो को ओपी ने कार्य करने की ऊर्जा निरूपित करते हुए कहा कलेक्टर पद का त्याग जनता की सेवा के लिए किया है। रायगढ़ की जनता ने उन्हें उम्मीदों से ज्यादा प्यार आशीर्वाद दिया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा रायगढ़ की जनता विकास को खुले आंखो से दिखाई पड़ेगा।

                           केंद्र सरकार के कामों का ब्यौरा देते हुए विधायक ओपी ने जनता को उनके वोट की ताकत बताते हुए कहा आपके एक वोट की वजह से देश में आतंकवाद खत्म हो पाया आपके वोट से धारा 370 हट पाई आपके वोट से राम मंदिर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हों पाया। देशवासियों के एक एक वोट से ठहाहर विकास कार्यों को गति मिली है। ओपी ने बताया छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही मोदी की गारंटी को पूरा किया गया और 13 लाख किसानो के दो सालो का बकाया बोनस 3716 करोड़ रूपये दिया गया। अपराह्न 5 बजे वित्त मंत्री ओपी की नुक्कड़ सभा जूटमिल चक्रधर नगर मंडल में लगी। विधायक ओपी ने राधेश्याम राठिया को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनाया जबकि केंद्र में रहते कांग्रेस ने इस दिशा मे प्रयास नही किया। मोदी सरकार की योजनाओं का आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। रायपुर की तर्ज पर रायगढ़ में बनाए जा रहे नालंदा परिसर की लाइब्रेरी के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। कांग्रेस सरकार के दौरान विकास कार्य ठहर गया था लेकिन विधायक बनते ही रायगढ़ में विकास कार्यों हेतु तिजोरी खोल दी गई है । जुटमिल मंडल में शाम 6 बजे मिट्ठू मुड़ा की नुक्कड़ सभा में कांग्रेस की नीतियों पर जमकर बरसते हुए ओपी ने कहा कांग्रेस के पास न कोई नीति है और न ही कोई विजन है। हार का डर से कांग्रेस कभी ईवीएम पर सवाल उठाती है तो कभी देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाती है। ओपी ने युवाओं को स्मरण दिलाते कहा विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने सरकार आने पर भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का वादा किया था और विष्णु देव साय सरकार ने यह वादा पूरा किया और भर्ती परीक्षा मे सीबीआई जांच की मांग की। मोदी सरकार ने राज्य सरकार की, इस मांग पर तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी। जुटमिल चक्रधर नगर मंडल के चक्रधर नगर में 8 बजे आयोजित नुक्कड़ सभा में ओपी ने कहा भाजपा जो कहती है वही करती भी है ।जनता से जो वादे हमने किए है उसे पूरी ईमानदारी से पूरा किया है। किसान उन्नति योजना के तहत प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा गया और 3100 की दर से इसका एक मुश्त भुगतान भी किया गया। सरकार ने इसके एक मुश्त दस हजार करोड़ की राशि का प्रावधान प्रदेश के किसानो के लिए किया है। रायगढ़ की जनता को ओपी ने भरोसा दिलाते हुए डबल इंजन सरकार जनता की हर उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

            अंतिम नुक्कड़ सभा स्टेशन चौक में 9 बजे आयोजित की गई। विधायक ओपी ने कहा पहले सरकार घर घर शराब पहुंचा रही थी आज विष्णुदेव साय सरकार महतारियो को एक हजार रुपए पहुंचा रही है। महतारी वंदन योजना की शुरुवात हुई और 70 लाख महिलाओ को 655 करोड़ की पहली किश्त जाती की है यह राशि सरकार हर माह देगी। ओपी में स्मरण कराते हुए कहा कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री राजीव गांधी बोलते थे कि हम जनता के लिए एक रुपए भेजते है लेकिन जनता के पास पंद्रह पैसे पहुंचते थे। ओपी ने कहा कांग्रेस ने ऐसा सिस्टम विकसित किया जिससे जनता को उसके हक का पैसा नही मिलता और कौन सा खूनी पंजा था जो जनता के हक का 85% खा जाता था।

झोपड़ी से है महलों की लड़ाई:-ओपी

ओपी ने कहा राधेश्याम और मेनका सिंह के मध्य की लड़ाई झोपड़ी में रहने वाले एक आम आदमी की लड़ाई महलों में रहने वाले से है। महलों में रहने वाले जनता की पीड़ा नही समझ सकते।

ऊर्जा से लबरेज नजर आए ओपी चौधरी

एक दिन में दो मंडल में छह नुक्कड़ सभा के जरिए विधायक ओपी ने भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के पक्ष में शमा बांध दिया। तेज गर्मी में भी ओपी जोश से लबरेज नजर आए। उनकी इस सभा ने कार्यकर्ताओ में नए सिरे से जोश भर दिया।

You may also like