Home रायगढ़ न्यूज आजादी दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर आजादी के दीवाने सजायेंगे सुरों की महफिल

आजादी दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर आजादी के दीवाने सजायेंगे सुरों की महफिल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। देश की स्वतंत्रता को 78 वर्ष हो गए । इस स्वतंत्रता को पाने के लिए लाखों देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया था । उनका बलिदान आज भी हमारे रोंगटे खड़े कर देता है , आज भी उनकी याद हमें भावुक कर देती है । उन्हीं बलिदानियों की याद में 15 अगस्त की संध्या 7.30 से शहर के पंजरी प्लांट स्थित न्यू ऑडिटोरियम में नरेश गोरख और दिनेश गोरख ने आजादी का जश्न मनाने का आयोजन किया है ।

                । इस संगीतपूर्ण संध्या में अंचल के नामचीन गायक विजय सिंह रॉक स्टार की रंगारंग प्रस्तुति होगी । आजादी के मतवालों के लिए प्रवेश निःशुल्क है । देश के गौरव लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार के देशभक्ति पूर्ण गीतों के माध्यम से अमर शहीदों को याद किया जाएगा । नरेश और दिनेश गोरख की इस पहल में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़, ग्रेटर और संजीवनी नर्सिंग होम का विशेष सहयोग है ।

                    शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर इस आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। इस पहल के लिए गोरख बंधुओं की सराहना की है । शहर के आम लोगों में भी सुनहरी यादों को फिर से जीवंत करने की उत्सुकता देखी जा रही है ।

You may also like