https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम कोसमंदा के प्राथमिक विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। स्कूली ड्रेस की बजाए राधा-कृष्ण का वेशभूषा धारणकर कक्षा में पहुंचे बाल टोली ने न केवल मटकी फोड़ी, बल्कि धमाल भी मचाया।
बच्चों को पौराणिक कथाओं का ज्ञान हो इस उद्देश्य से पंचपारा संकुल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा में विगत 27 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चे मनमोहक रूप, बाल गोपाल और राधा-रानी के वेशभूषा में विद्यालय आए पहुंचे। शिक्षकों ने श्री कृष्ण के जन्म से कंस वध तक का पूरा वृत्तांत बच्चों को बताया। बच्चों ने श्री कृष्ण के बाल लीला का अभिनय किया। गांव में जगह-जगह दही मटकी बांधा गया था, जिसे बच्चों ने फोड़ा।
कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव, एसएमसी अध्यक्ष शुक्लाम्बर प्रधान पालक सदस्य अक्षय यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।