Home रायगढ़ न्यूज गुरु पूर्णिमा पर चांदमारी स्कूल में स्टूडेंट्स ने शिक्षकों का बढ़ाया मान

गुरु पूर्णिमा पर चांदमारी स्कूल में स्टूडेंट्स ने शिक्षकों का बढ़ाया मान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सेवानिवृत्त व्याख्याता डाइट ने बताया डॉ. मनीषा त्रिपाठी को बताया अपने समय का बेस्ट स्टूडेंट

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल ने संयुक्त रूप से प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल के प्रभावी मार्गदर्शन और संस्था प्रमुख द्वय डॉ. मनीषा त्रिपाठी एवं श्रीमती प्रेमलता चंदेल के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया गया।

             इस अवसर पर अनिल कुमार पैंकरा उपप्राचार्य डाइट धर्मजयगढ़, लखन झरिया सेवानिवृत्त व्याख्याता डाइट धर्मजयगढ़, सपन मंडल, अजीत नायक शिक्षक द्वय डाइट धर्मजयगढ़, डॉ. माधुरी त्रिपाठी, इतवार सिंह, गुलाम रहमान, शेख असलम, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के सदस्यगण, पालकगण की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व श्रीफल भेंट कर किया गया।

                     मंचासीन अतिथियों व शिक्षकों द्वारा भारतीय गुरूकुल व्यवस्था का आधुनिक भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर सारगर्भित अभिव्यक्ति दी गई। कार्यक्रम में 61 बच्चे, 6 शिक्षक प्राथमिक शाला रविशंकर से, 87 बच्चे, 4 शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी से, 68 बच्चे, 6 शिक्षक हाईस्कूल चांदमारी से, 2 जनप्रतिनिधिगण, 4 विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के सदस्यगण, 2 सामाजिक कार्यकर्ता, पालकगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाला द्वारा उपस्थित सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

            कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता व आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शालेय परिवार की सहभागिता रही।

You may also like