रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के विकासखंड पुसौर अंतर्गत पंचपारा संकुल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा में शासन के निर्देशानुसार और विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल, बीआरसीसी शैलेन्द्र मिश्रा, सीआरसी बोधराम साव, सीएसी श्रवण कुमार साव के कुशल मार्गदर्शन में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव सह शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस टीएलएम दिवस के रूप में मनाया गया।
विद्या दायिनी मां शारदे की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों ने अपने माता-पिता सहित शिक्षकों को चंदन और तिलक कर सम्मान दिया। स्कूल में प्राचीन काल और वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। बच्चों ने अपने प्रथम गुरु (मां) के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। शिक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य पर टीएलएम प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष अक्षय यादव, उपाध्यक्ष सुचित्रा सिदार पालक रात्रि चौहान, वृंदावती बारिक, गांव के गणमान्य नागरिक सहित संस्था प्रमुख श्रीमती रंजीता महाणा, शिक्षिका सरोजिनी सिदार, श्रीमती सुजाता गुप्ता उपस्थित रहे। उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना की।






