Home विविध लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से गिरकर वृद्ध की मौत

लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, ट्रैक्टर से गिरकर वृद्ध की मौत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। खाना खाकर टहलने निकले एक वृद्ध को नई ट्रैक्टर में लिफ्ट लेना उस समय महंगा पड़ा, जब चलती गाड़ी से गिरने से उसकी मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के मुखिया की बलि चढ़ने का यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस अब आरोपी वाहन चालक की खोजबीन कर रही है।


दुर्घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक जयशरण लाल चन्द्रा ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 17 किलोमीटर दूर ग्राम फरसाकानी में रहने वाला रामप्रसाद पैकरा पिता स्व. देवनाथ (60 वर्ष) विगत सुबह चावल लेने के लिए सरकारी राशन दुकान कोड़सिया गया था। अपरान्ह 12 बजे चावल लेकर घर पहुंचने के बाद खाना खाकर वह पैदल घूमने के लिए निकल पड़ा। गांव के एकलव्य स्कूल के पास बिना नंबर की सोल्ड लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर को आते देख रामप्रसाद ने घर वापसी के लिए लिफ्ट मांगी। ट्रैक्टर चालक द्वारा लिफ्ट देने पर वह वाहन में सवार भी हुआ। स्कूल से कुछ दूर बढ़ते ही मुख्य मार्ग किनारे अपेक्षाकृत तेज गति से ट्रैक्टर चला रहे चालक की लापरवाही के कारण रामप्रसाद चलती गाड़ी से नीचे जा गिरा।

हादसे में बुजुर्ग के बाएं हाथ के अलावे शरीर के अन्य भागों में अंदरूनी चोटें आने पर वह असहाय पड़ा। ऐसे में लोगों को आते देख पकड़े जाने का डर सताते ही आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। लोगों ने मौके की नजाकत को भांप 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना दी। कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर रामप्रसाद को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों के सघन उपचार के बाद भी सयाने ने अंततः दम तोड़ दिया। फिलहाल, मृतक के राजमिस्त्री बेटे तुलाराम सिदार की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत मुकदमा आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए अज्ञात ट्रैक्टर चालक की पतासाजी में जुटी है।

You may also like