रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्राडीपा रायगढ़ में जीवन विद्या के वरिष्ठ प्रबोधक डॉक्टर संकेत ठाकुर एवं शेप फाउंडेशन के संस्थापक उम्मेद नाहटा के प्रतिनिधित्व में स्वदेश फाउन्डेशन मुंबई (संस्थापक रौनी स्क्रूवाला) के अधिकारियों नीता हर्मलकर इंचार्ज आजीविका और प्रोजेक्ट ऑपरेशन, अमित गुप्ता चीफ़ फाइनेंस ऑफिसर, प्रदीप साठे एजुकेशन इंचार्ज और रंजीश कामती हेल्थ एंड एजुकेशन प्रमुख का आगमन हुआ। ये महाराष्ट्र के 1300 गांवों में समग्र विकास का कार्य कर रहे हैं। इन्होंने अब तक 250 ड्रीम विलेज प्रोजेक्ट सफल कर दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार के साथ इनका एमओयू है।
इन्होंने मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्राडीपा रायगढ़ से जुड़े छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के जीवन-विद्या अध्ययनशील परिवार समूहों में अधिकांश सरकारी शिक्षक हैं, जो अपने वेतन के अंशदान से अब तक लगभग 40 लाख रूपये इकट्ठे कर संस्थान निर्माण किए हैं और अपने आसपास ही नहीं, बल्कि दूर के 15-20 गांवों में शिक्षा-संस्कार, स्वास्थ-संयम, उत्पादन-कार्य, विनियम-कोष तथा न्याय-सुरक्षा के अंतर्गत कर रहे कार्यों का निरीक्षण कर उत्साहित हुए।
स्वदेश फाउन्डेशन मुंबई जो स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर और खुशहाल गाँव महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में बना रहे हैं। इस संस्थान के साथ मिलकर कार्य करने व एक दूसरे से सीखने तथा समझने के लिए तैयार हुए और ग्राम बुलांकी, संस्थान स्थली गोर्राडीपा में सुखी-समृद्ध गाँव के लिए गोष्ठियां की और ग्राम जतरी में जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में ग्राम पुसल्दा, पुटकापुरी, जतरी, कोतमरा और कई गांव के सरपंच, पूर्व बीडीसी, आयुर्वेदिक डॉक्टर, जनप्रतिनिधि सहित गांव के जन सामान्य लोगों ने लगभग 110 की संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
