Home रायगढ़ न्यूज जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 191 आवेदन, 76 का हुआ निदान

जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 191 आवेदन, 76 का हुआ निदान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बुधवार को गौशाला मंगल भवन पर वार्ड क्रमांक 14, 15, एवं 16 के लिए जनसमस्या निवारण के 9 वें शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मांग और शिकायत के कुल 191आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 76 आवेदनों का तत्काल शिविर पर ही निराकरण किया गया।

             निगम क्षेत्र के निवासियों को उनकी मांग और शिकायत पर तुरंत निराकरण मिल सके, इसके लिए शासन के निर्देशानुसार सभी वार्डों के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा अभी तक विभिन्न वार्डों के लिए सफलता पूर्वक 9 शिविरों का आयोजन किया गया है। बुधवार को गौशाला मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 14, 15, एवं 16 के लिए जनसमस्या निवारण शिविर हुआ। शिविर में राशन कार्ड के 52, जल विभाग के 06, एन यू एल एम योजना के 01, जन्म-मृत्यु से संबंधित 07, निगम पीडब्ल्यूडी से संबंधित 36, आवास योजना के 26, राजस्व विभाग निगम के 03, स्वास्थ्य विभाग निगम के 06, समाज कल्याण विभाग के 07, पेंशन स्थापना शाखा के 22, आयुष्मान कार्ड के 08, कलेक्ट्रेट खाद्य विभाग के 02, श्रम विभाग के 13, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 02 आवेदन प्राप्त हुए।

                इसमें मांग के 181 और शिकायत के 10 आवेदन किया गया। कुल 191 आवेदनों में से 76 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह 115 आवेदनों पर निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है। शिविर में रामलीला मैदान क्षेत्र के निवासी कुबेश्वर माली को दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत व्यवसाय शुरू करने 10000 रुपए का तुरंत लोन स्वीकृत किया गया। शिविर में उपस्थित बैंक के अधिकारी एवं एन यु एल एम के अधिकारियों ने हितग्राही को लोन का चेक वितरण किया।

             शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी, पार्षद सुभाष पांडेय, पंकज कंकरवाल, श्रीनू राव सहित जनप्रतिनिधियों ने भी वार्डवासियों की मांग और शिकायतें सुनी और हितग्राहियों का मार्गदर्शन किया। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को उनके विभाग से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आवेदनकर्ताओं को भी इसकी सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

सोनूमुड़ा सामुदायिक भवन में शिविर कल

8 अगस्त को सोनूमुड़ा में वार्ड क्रमांक 36, 37, 38 एवं 42 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्डवासी निगम क्षेत्र से संबंधित एवं विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर मांग अथवा शिकायत कर सकते हैं। इसी तरह शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में निशुल्क बीपी, शुगर जांच, मौसमी बीमारियों के इलाज एवं निशुल्क दवाइयां का लाभ ले सकते हैं।

You may also like