Home छत्तीसगढ़ ओड़िशा के गांजे की हो रही थी एमपी में तस्करी

ओड़िशा के गांजे की हो रही थी एमपी में तस्करी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

दो मोटर सायकिल में सवार 4 मुल्जिमों से 8 किलो गांजा बरामद

सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। बरमकेला पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में अहम कामयाबी हासिल की है। वर्दीधारियों ने नशे के 4 ऐसे सौदागरों को उस समय रंगे हाथों धरदबोचा, जब वे दो मोटर सायकिल से ओड़िशा के 8 किलो गांजा को खपाने के लिए मध्यप्रदेश जा रहे थे। चारों आरोपी अब जेल की हवा खा रहे हैं।

फिर क्या, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ आरक्षक दिनेश चौहान मिनकेतन पटेल बिहारी साह, सियाराम कोरस, गवाह टीकाराम यादव, रामचरण सारथी, तौलकर्ता राधेलाल पटेल को इससे अवगत कराते हुए बरमकेला डोंगीपानी बैरियर के पास हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ रात्रि में ही कड़ी नाकेबंदी के दौरान दो मोटर सायकल में चार व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देख कर तेज गति से चलाते हुये भागने लगे। दौडाने पर मोटर सायकल को जंगल रास्ता में छोड़कर भागने लगे। दौड़ाकर पकड़ने के दौरान पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक यादव पिता कृष्णगोपाल यादव उम्र (20 वर्ष), रजनीश कुमार पटेल पिता महेश प्रसाद पटेल (21 वर्ष), अमरेंद्र कुमार पटेल पिता राम शिरोमणि पटेल (21 वर्ष) और अमित कुमार पटेल पिता रमाशंकर पटेल (20 वर्ष) सभी बड़ागांव पोस्ट कोदावरा थाना अमिलिया जिला सिंधी मध्यप्रदेश का रहने वाला बताए। दीपक यादव से हाथ में रखे विमल पान मसाला थैला के बारे में पूछताछ करने पर ओड़िशा के बरपाली से 7 पैकेट कुल 8 किलो गांजा को चारो व्यक्तियों का होना स्वीकारते हुए उसे मध्यप्रदेश ले जाकर बिक्री करना भी बताया।

               सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा मे संलिप्त व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते आ रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर बीते 30 मई की रात थाना प्रभारी बरमकेला सउनि विजय गोपाल को मुखबीर सूचना मिली कि ओड़िशा की तरफ से दो मोटर सायकल में चार व्यक्ति गांजा लेकर आ रहे हैं।

            यही वजह है कि मादक पदार्थ गांजा के खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर जप्त कुल मादक पदार्थ गांजा 8 किलो कीमती 80000 रुपए, पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP41NG5889 कीमती 80000 तथा अपाचे मोटर सायकल क्रमांक MP53ZA8953 कीमती 90000 तथा चार नग मोबाइल कीमती 25000 रुपए को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (B) NDPS ACT के तहत  मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए उनको न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

You may also like