24
कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। कोसीर मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में शाम एक पेड़ मां के नाम थीम पर स्कूल के शिक्षक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कोसीर के विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण किया गया। वहीं, अपने-अपने मां के नाम पौधे रोपते हुए उसकी रक्षा करने की शपथ भी ली गई।
पौधरोपण कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एसपी भारती, राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे, व्याख्याता विजय महिलाने, आरपी जांगड़े सहित शिक्षक और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित रहे।