रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में अनवरत जारी प्रदर्शन के क्रम में आज रायगढ़ युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर गांधी प्रतिमा में संपन्न हुआ।
बलौदा बाजार हिंसा मामले में जब से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई है
, पूरी कांग्रेस पार्टी देवेंद्र यादव के समर्थन में सड़क पर उतर रखी है
। प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर आज रायगढ़ में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया
। मशाल जुलुस में देवेन्द्र यादव के समर्थन में नारे लगे, कांग्रेस कार्यकर्ताओ के ऊपर झूठी एफआईआर और भिलाई में हुए लाठीचार्ज को लेकर भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ में
गुस्सा दिखा
।
मशाल जुलुस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन,
तरुण गोयल,
प्राची दुबे,
लोकेश देवांगन,
शुभम सिंह, शाकिब अनवर
, अनिरुद्ध गिरी,
आसिफ,
कमलेश,
सुमित सिंह,
नितेश थेटवार,
हर्ष भट्ट,
शिव चौहान,
जग्गू ठाकुर,
अख
लाक खान,
दीनू देवांगन,
देव साहू,
गौरव साव,
दीपक
ईजारदार सहित मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, शाखा यादव विकाश शर्मा,
रिंकी पांडेय,
यशोदा कश्यप, संजुक्ता सिंह,
अरुणा चौहान,
बीनू बेगम,
नारायण घोरे,
सौरव अग्रवाल उपस्थित रहे।