https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय और सांसद राधेश्याम राठिया के बीते 10 अगस्त को सर्किट हाउस रोड स्थित षड़ंगी कॉलोनी में भाजपा कार्यकर्ता अनिल यादव के निवास में आगमन और पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान वहां निगम प्रशासन ने दिखावे के लिए दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग मशीन जरूर चलाया गया था, उसके बाद आज पर्यंत कॉलोनी के बाशिंदे इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
षड़ंगी कॉलोनी के निवासियों ने आयुक्त सुनील कुमार चन्द्रवंशी से निवेदन किया है कि उनके वार्ड में लाइट के साथ टाइमर और सफाई व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने की महती कृपा करें। ज्ञात हो कि जनहित के मद्देनजर षड़ंगी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में वार्ड के समस्याओं निराकरण हेतु कैंप लगाया जा चुका है, उसमें कॉलोनी की सफाई, स्ट्रीट लाइट हेतु टाइमर एवं लाइट की व्यवस्था और नल के लिए आवेदन किया गया था।
चूंकि, इसमें आजतक कोई सकारात्मक कदम नगर निगम के द्वारा नहीं करने से कॉलोनी के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। यही वजह है कि षड़ंगी कॉलोनी के रहवासियों ने इस विषय में आयुक्त से निवेदन किया गया था, जिसमें महज एक लाइट लगाकर पल्ला झाड़ दिया गया और आज पर्यंत उनके आवेदन पर विचार नहीं किया गया है, लिहाजा निगम प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।